Amar Singh ने Hospital के bed से Rahul Gandhi, P Chidambaram को कोसा |वनइंडिया हिंदी

2019-08-29 153

Former general secretary of the Samajwadi Party, Amar Singh blamed Congress leader and former finance minister P Chidambaram for indiscriminately distributing money and being the root cause of the economy sinking.

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियों में अमर सिंह हॉस्पिटल के बेड में है। दरअसल वो हॉस्पिटल में अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं। इस वीडियो में अमर सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे है। अमर सिंह ने इस वीडियो में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है।

#AmarSingh #RahulGandhi #Congress #PChidambaram